Spread the love


UP Nikay Chunav 2023 Samajwadi Party workers created ruckus by alleging fake voting in Ghazipur

गाजीपुर में धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गाजीपुर के लूदर्स कांवेंट स्कूल बूथ पर गुरुवार दोपहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में जमकर बहस हुई। सूचना मिलते ही पहुंचे एडीएम एके सिंह और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर वाहन में बैठा लिया।

जानकारी होते ही धीरे-धीरे लोगों की भीड़ लग गई। एडीएम ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। शहर कोतवाल फर्जी आधार-पत्र के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली आए और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।  दोपहर करीब एक बजे लूदर्स कांवेंट स्कूल बूथ पर मतदान जारी था। इसी बीच फर्जी मतदान की जानकारी होते ही सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे।

हंगामा करते हुए सभी बूथ परिसर के मुख्य गेट के पास धरने पर बैठ गए। पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में जुटे रहे, लेकिन वो हटने को तैयार नहीं हुए। देखते ही देखते सपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। हंगामे की सूचना पर एडीएम एके सिंह और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी से कार्यकर्ताओं की बहस और कहासुनी होने लगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *