Spread the love


Chitrakoot Suicide, Technical assistants wife hangs herself, wrote in suicide note I am fed up with life

मृतका और उसके परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चित्रकूट जिले में कई प्रतियोगी परीक्षा में असफल होने पर तकनीकी सहायक की पत्नी फंदे पर झूल गई। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं जिंदगी से तंग आ चुकी हूं। कई परीक्षा पास नहीं कर पाई लगता है कि अब सफल नहीं हो पाउंगी।

घर के कमरे में फंदे पर लटकी महिला का शव मकान मालिक ने देखा, तो अवाक रह गया। इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पति-पत्नी ललितपुर जिले के निवासी हैं। घटना के समय महिला घर में अकेली थीद्ध वहीं, उसका पति दो दिन पूर्व गांव गया था।

सदर कोतवाली अंतर्गत शंकर बाजार में रमाकांत के किराये के घर में कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत बारौध थाना जाखलौन जिला ललितपुर निवासी धर्मेंद्र राजपूत अपनी पत्नी के साथ रहता है। बुधवार को वह गांव गया था और घर में पत्नी आकृति सिंह (26) अकेली थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *