बांदा। मंडल कारागार मे बंद माफिया मुख्तार अंसारी की शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। अदालत से 10 साल जेल की सजा सुनते ही बाहुबली पसीने-पसीने हो गया। जेल अधिकारियों ने स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उसने पानी मांगा और शांत रहने देने की बात कही।
शनिवार को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी थी। स्वास्थ्य का हवाला देकर उसने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग की। इस पर शनिवार को जेल में ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई गई। अदालत ने मुख्तार को 10 साल की कैद व पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुना दी।
जेल सूत्रों के अनुसार अदालत का फैसला सुनते ही बाहुबली मुख्तार अंसारी के पसीने छूट गए। वह विचलित हो गया। कई गिलास पानी पीया और खामोश बैठा रहा। जेल अधिकारियों ने जब उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो लड़खड़ाती जुबान से बोला- बस शांत रहने दें। इसके बाद भाई अफजाल अंसारी का फैसला आते ही उसने सिर पकड़ लिया। बाद में बंदी रक्षक उसे बैरक तक ले गए और चिकित्सक ने ब्लड प्रेशर की जांच की। उधर, मुख्तार का फैसला आने के बाद जेल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी के जरिए मुख्तार पर कड़ी नजर रखी जा रही है।