Spread the love


चित्रकूट। कई प्रतियोगी परीक्षा में असफल होने पर तकनीकी सहायक की पत्नी फंदे पर झूल गई। सुसाइड नोट में लिखा कि मैं जिंदगी से तंग आ चुकी हूं। कई परीक्षा पास नहीं कर पाई लगता है कि अब सफल नहीं हो पाउंगी। घर के कमरे में फंदे पर लटकी महिला का शव मकान मालिक ने देखा तो अवाक रह गया। इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पति-पत्नी ललितपुर जिले के निवासी हैं। घटना के समय महिला घर में अकेली थी पति दो दिन पूर्व गांव गया था।

सदर कोतवाली अंतर्गत शंकर बाजार में रमाकांत के किराये के घर में कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत बारौध थाना जाखलौन जिला ललितपुर निवासी धर्मेंद्र राजपूत अपनी पत्नी के साथ रहता है। बुधवार को वह गांव गया था घर में उसकी पत्नी आकृति सिंह (26) अकेली थी। शुक्रवार को पति धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह वह गांव गया था।

गुरुवार की रात्रि पत्नी से फोन पर बात भी की थी। शुक्रवार की सुबह जब फोन लगाया तो फोन नहीं उठ रहा था। इसके बाद दोपहर को उन्होंने मकान मालिक को फोन लगाकर पत्नी से बात कराने के लिए कहा, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद होने पर वह बात नहीं करा पाए। मकान मालिक ने खिडक़ी से झांक कर देखा तो पत्नी दुपट्टे से फंदे पर झूली हुई है। तभी इस बात की जानकारी पति व पुलिस को दी।

यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल गुलाब त्रिपाठी मय फोर्स ने दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। उसे सील कर दिया गया है।

पति ने बताया कि 18 मई 2022 को शादी हुई थी। वह डेढ़ वर्ष से कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात है। मृतका के चाचा तालाबपुरा जिला ललितपुर निवासी राघवेंद्र राजपूत का कहना है कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है और क्यों फंदे पर झूली लेकिन सुसाइड नोट मिला है। जिस पर यही लिखा है कि मैं जिंदगी से तंग आ चुकी हूं, कई परीक्षा पास नहीं कर पाई लगता है कि अब सफल नहीं हो पाउंगी। पति ने बताया कि पत्नी नौकरी करना चाहती थी। कई परीक्षाओं में सफल न होने पर उसे आगे सफलता मिलने के लिए हौसला बढ़ाता रहता था लेकिन उसे आभास नहीं था कि पत्नी खुदकुशी कर लेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *