Spread the love


Banda fire, three houses burnt to ashes due to short circuit, family said  everything is ruined

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने तीन घरों को चपेट में ले लिया। देर रात हुई वारदात में सो रहे एक परिवार के सदस्य धुंआ से नींद खुलने से बाल-बाल बचे। जब तक आग पर काबू पाया गया, तीनों घरों जलकर राख हो चुके थे।

तहसील क्षेत्र के ग्राम दुरई माफी में शनिवार देर रात रामचंद्र के कच्चे घर में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई। घटना के समय समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। धुंआ भरने से उनकी नींद खुल गई। इससे आनन-फानन बाहर निकल कर जान बचाई।

परिवार के सदस्यों ने शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, तब तक लपटों ने पड़ोसी हरिश्चंद्र और लवलेश के घरों को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *