बिरधा (ललितपुर)। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विद्युत व्यवस्था बदहाल है। आलम यह है कि यहां 24 घंटे में मात्र चार घंटे सप्लाई मिल रही है जिससे गर्मी में मरीज और उनके तीमारदारों को सारी रात जागकर काटनी पड़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी में मरीजों को बड़ी ही मुश्किल झेलनी पड़ रही है डिलीवरी हॉल में जच्चा बच्चा गर्मी में मच्छरों से परेशान हैं। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि जब भी विभागीय अवर अभियंता या कर्मी को फोन करते है तो वह रिसीव नहीं करते जिससे पता नहीं लगता कि बिजली कब आएगी। वहीं बिरधा सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. छत्रपाल सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बिजली सप्लाई काफी दयनीय है जिससे आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। मैंने कई बार जेई से बात की तो केवल आश्वासन ही मिला है सप्लाई नहीं मिली।