शामली में मतदान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी यूपी में निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण में चार जिलों में मतदान हुआ। जानिए कहां कितने फीसदी मतदान हुआ है।
शामली जिले में 65.02 फीसदी हुआ मतदान
शामली जिले के 10 निकायों में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कुल 65.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान एलम में 71.45 फीसदी हुआ। जबकि सबसे कम मतदान शामली में 58.27 फीसदी रहा। जिले का कुल मतदान प्रतिशत 2017 के चुनाव में हुए मतदान से 4.55 प्रतिशत कम रहा।
निकाय चुनाव के मतदान के लिए सुबह के समय मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम होती चली गई। प्रत्याशी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में कामयाब नहीं हो सके। जिसका नतीजा यह रहा कि पिछली बार से इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा। शामली में 59689 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान प्रतिशत 58.27 रहा। कैराना में 54979 लोगों ने मतदान किया मत प्रतिशत 67.02 रहा। कांधला में 24049 मतदाताओं ने वोट डाले। मत प्रतिशत 69.16 रहा। एलम में 7978 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। यहां 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जलालाबाद में 15241 ने वोट डाले। यहां 68.17 प्रतिशत मतदान हुआ। ऊन में 9206 लोगों ने मतदान किया। यहां मत प्रतिशत 65.64 रहा। गढ़ीपुख्ता में 7085 लोगों ने मतदान किया। यहां 69.30 मत प्रतिशत रहा। बनत में 10236 लोगों ने मतदान किया और मतदान प्रतिशत 68.44 रहा। झिंझाना में 11306 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 69.63 प्रतिशत मतदान रहा। थानाभवन में 22719 लोगों ने वोट डाले। यहां 66.82 प्रतिशत मतदान रहा। मतदान के दौरान सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा रही।
निकाय का नाम कुल मतदान मतदान प्रतिशत
शामली 59689 58.27
कैराना 54979 67.02
कांधला 24049 69.16
एलम 7978 71.45
जलालाबाद 15241 68.17
ऊन 9206 65.64
गढ़ीपुख्ता 7085 69.30
बनत 10236 68.44
झिंझाना 11306 69.63
थानाभवन 22719 66.82