आतिशबाजी की चिंगारी से खाक हुआ घर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में गांव में लड़की की बरात आई थी। इस दौरान आतिशबाजी से निकली चिंगारी ने एक ग्रामीण की गृहस्थी खाक कर दी। देर रात मांगलिक कार्यक्रम के दौरान घटना हुई। ग्रामीणों की सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची पूरा सामान जल चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अलोना गांव निवासी रामस्वरूप के घर में आग लगी। ग्राम प्रधान सुमित कुमार ने बताया कि गांव निवासी छोटा वर्मा की बेटी की बारात आई थी। देर रात मांगलिक कार्यक्रम के दौरान बराती पक्ष की तरफ से आतिशबाजी शुरू की गई।
इसकी चिंगारी गांव निवासी रामस्वरूप के घर पर जा गिरी। ग्रामीण शादी में व्यस्त थे, जिसके चलते चिंगारी से आग भड़क उठी। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर घरों से बाल्टियों व अन्य संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।