ललितपुर। थाना मदनपुर अंतर्गत गांव जलंधर में ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क किनारे खड़े चाची व भतीजे की मौत के मामले में थाना मदनपुर पुलिस ने ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मध्य प्रदेश के जिला सागर के थाना बांदरी अंतर्गत गांव जामूकेशर निवासी राजपाल सिंह पुत्र भगुंत सिंह ने थाना मदनपुर में तहरीर देकर बताया कि पांच अप्रैल को वह अपनी भाभी ताराबाई पत्नी जनक सिंह लोधी और अपने पांच वर्षीय बेटे राजवीर के साथ अपने रिश्तेदार रामगोपाल लोधी निवासी हड़ली थाना वांदरी, सागर के ट्रैक्टर से अंजनी माता के दर्शन करके मड़ावरा होते हुए अपने गांव जा रहे थे। उसी समय उसके साथ ग्राम हड़ली निवासी सपना सिंह, शोभारानी, सरस्वती सिंह, पुष्पा, राजा बेटी लोधी, बड़ी बहू, रामकली, रंकिता, मुलावाई, जनका, पुष्पा, लीलाधर एवं मेमवाई, अजय भी थे। मड़ावरा मदनपुर रोड पर जलंधर गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक ने उन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बेटे राजवीर सिंह व भाभी तारा को मृत घोषित कर दिया था। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग गया था। थाना मदनपुर पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।