चित्रकूट। सोमवती अमावस्या में उमड़े श्रद्धालुओं को घर तक पहुंचाने के लिए जिले के अधिकारी रात भर जुटे रहे। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दो मेला एक्सप्रेस ट्रेनें बढ़ाई गईं हैं।
इस बार सोमवती अमावस्या में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए जिले के अधिकारियों के पसीने छूट गए। सोमवार को श्रद्धालु धर्मनगरी में परिक्रमा कर रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे तो स्टेशन परिसर में भीड़ को नियंत्रण करना मुश्किल हो गया। जिसको देखते हुए डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला रेलवे स्टेशन में डेरा डाल दिया। आनन-फानन में कई श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन के पास से ले जाकर चित्रकूट इंटर कॉलेज मेें रुकवाने का कार्य किया। इसके साथ ही मेला एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई। जिसमें पांच के स्थान पर सात ट्रेनों को चलाया गया। जिसमें झांसी व कानपुर के लिए टे्रनें रवाना हुईं। इससे भीड़ कुछ कम हुई। इसके बाद भी दूसरे दिन रेलवे स्टेशन में श्रद्धालु मौजूद रहे।
एडीआरएम ने देखी व्यवस्था
चित्रकूट। रेलवे स्टेशन में उत्तर मध्य रेलवे के एडीआरएम आरपी मौर्य रेलवे स्टेशन चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन में डेरा डाल दिया। जिन्होंने रेलवे स्टेशन की खुद व्यवस्था देखीं।
अभी भी धर्मनगरी में श्रद्धालु डाले हुए डेरा
चित्रकूट। सोमवती अमावस्या मेें आए श्रद्धालु धर्मनगरी मेेें दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में रुके हुए हैं। जबलपुर शहर से आए श्रद्धालु केशव प्रसाद, मोहन सिंह, अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को अधिक भीड़ होने के कारण दूसरे दिन उन्होंने परिक्रमा लगाई। इसके बाद अन्य तीर्थ स्थानों के दर्शन किए। बताया कि अभी धर्मनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं।