बबेरू। कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बबेरू तहसील के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें से दो खिलाड़ियों का अंडर-17 और दो का अंडर-19 के लिए चयन हुआ। चारों खिलाड़ी कर्नाटक में 24 दिसंबर से होने वाली प्रतियोगिता में खेलेंगे।
जेपी शर्मा इंटर काॅलेज के व्यायाम शिक्षक कमल वर्मा ने बताया कि बबेरू के कबड्डी खिलाड़ी रजनीश कुमार सिंह और राजा सिंह का चयन अंडर-19 और शीतू मलिक और शशांक शिवहरे का अंडर-17 टीम में चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों ने क्षेत्रीय से लेकर प्रदेश स्तर तक अच्छा प्रदर्शन किया है। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक विश्वेश्वर पांडेय, प्रधानाचार्य अनिल द्विवेदी, सनराइज पब्लिक स्कूल व्यायाम शिक्षक मनोज उपाध्याय, प्रबंधक राजीव शर्मा, शिक्षक दीपक विश्वकर्मा आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।