उरई। संयुक्त सचिव प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार पुनीत यादव ने जनपद में होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के संबंध में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।
कहा, ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिंहित कर और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनको लाभांवित किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए। प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो व वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। पात्र एवं संभावित लोगों के नामांकन की प्रक्रिया को ऑन द स्पॉट पूर्ण किया जाएगा।
सरकारी योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों से बातचीत एवं व्यक्तिगत कहानियां और अनुभवों को साझा करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद में आईईसी वैन द्वारा निर्धारित अवधि में ऑडियो व वीडियो विजुअल, ब्रोशर, पंफ्लेट व बुकलेट आदि के माध्यम से जनहित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस दौरान डीएम राजेश कुमार पांडेय, सीडीओ भीमजी उपाध्याय, एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव व एएसपी असीम चौधरी आदि मौजूद रहे।