Spread the love


कड़ेसराकलां-पवा-तालबेहट। फसल बुवाई के समय जिम्मेदारों की लचर कार्रप्रणाली के चलते ग्राम पवा के किसानों को तालाब की नहर से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे किसान परेशान है। उन्होंने नगर की मरम्मत कराके उन्हें पानी मुहैया कराने की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

किसानों को क्षेत्र में फसल बुवाई के समय न तो समय से बीज व खाद मिलता है और न ही सिंचाई के लिए नहरों से पानी। पूर्व सांसद उमा भारती के गोद लिए ग्राम पवा के किसान आज भी गांव में दो तालाब और नहर होने के बावजूद पानी के लिए परेशान है। गांव के मुख्य तालाब से निकली नहर के माध्यम से ग्राम की भूमि को सिंचित किया जाता है। लेकिन दो माह से चमरऊ के समीप बनी पुलिया के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा है। नहर का पानी आगे के किसानों को नहीं मिल पाने से वह फसल की सिंचाई के लिए परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि नहर की मरम्मत के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करया लेकिन किसी न ध्यान नहीं दिया। शिकायती पत्र पर बृजमोहन लिटौरिया, सोनपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, राजपाल, रोशन अहिरवार, रामसवेक आदि के हस्ताक्षर थे।

नहर की मरम्मत के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया।-मालती यादव, ग्राम प्रधान

नहर की मरम्मत सिंचाई विभाग को कराना चाहिए। इस संबंध में किसी ने अवगत नहीं कराया इस संबंध में सिंचाई विभाग को पत्र लिखा जाएगा। – श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी तालबेहट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *