Spread the love


चित्रकूट। खाद लेने के लिए महिला किसानों को भी मशक्कत करनी पड़ रही है। खाद के लिए सुबह से लाइन में लग जाती हैं। इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। इससे निराश होकर घर लौट जाती हैं।

सहकारी समितियों में खाद आने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण सुबह से खाद लेने के लिए पहुंच जाते हैं। इसमें महिला किसान भी शामिल हैं। दिनभर लाइन में लगने के बाद भी उनको खाद नहीं मिल रही है। कर्वी सहकारी समिति के केंद्र में खाद के लिए लाइन में खड़ी बनकट की तेजनिया, अरिनपुरवा की सावित्री व बरवार की सुमन ने बताया कि लाइन में महिला किसानों को जल्द खाद मिल जाती है। इस कारण वह घरेलू कार्य छोड़कर खाद लेने के लिए आई हैं। सुबह से लाइन में खड़ी है। इसके बाद भी खाद नहीं मिल रही है। हर बार कहा जाता है कि स्टाॅक खत्म हो गया है। जब खाद आयेगी तो उसी समय दिया जाएगा। वहीं लाइन में खड़े किसान पालेश्वर प्रसाद, राजेश सिंह ने बताया कि तीन दिनों से खाद नहीं मिल रही है।

उप्र कोआपरेटिव सोसायटी के सहायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 5037 मीट्रिक टन खाद आई है। इसमें 4535 एमटी खाद का वितरण हो चुका है। शेष बची खाद का वितरण कराया जा रहा है। बताया कि दो दिन में खाद की एक रैक और आने वाली है, जिसका वितरण कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *