बबेरू। 68वीं भारत स्काउट एवं गाइड के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन स्काउट एवं गाइडों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
बिसंडा कस्बा स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड कार्यक्रम के अंतिम दिन झांकी निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि चेयरमैन आशा कोरी ने कहा कि स्काउटिंग मानव जाति की सेवा और प्रकृति के संरक्षण के लिए स्वैच्छिक आंदोलन है। प्रतियोगिता में जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरु, हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बबेरू, आदर्श किसान इंटर कॉलेज भभुवा, आदर्श इंटर कॉलेज बिसंडा समेत 18 इंटर कॉलेज के स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभाग किया। इसमें सीनियर स्काउट में हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा को प्रथम, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा को द्वितीय स्थान मिला।
जूनियर स्काउट में सरस्वती इंटर कॉलेज अतर्रा को प्रथम स्थान मिला। गाइड में आर्य कन्या इंटर कॉलेज को प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा को द्वितीय स्थान मिला। जूनियर गाइड में भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज बांदा को प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक राजाभइया सिंह परिहार, प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार मिश्रा, अशोक कुमार, अरुण अग्रहरी, अशोक कुमार आदि रहे।