घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में जमीन के विवाद में पौत्र ने बाबा की बांके से गला काटकर हत्या कर दी। वृद्ध का शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों के पास मिला। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए। वृद्ध के दूसरे पुत्र की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र से पांच किलोमीटर दूर स्थित मवई बुजुर्ग गांव निवासी किसान बुच्चूपाल (80) सोमवार को सुबह अपने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शौच के लिए गया था। उसी समय उसके पौत्र छोटेपाल ने बांका से गला काटकर उनकी हत्या कर दी और भाग निकला।
ग्रामीणों ने बुच्चूपाल का शव पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर सीओ गवेंद्र पाल गौतम, शहर कोतवाल अनूप दुबे पहुंचे। मृतक के शरीर में बाएं पैर में और दाहिने हाथ में खरोंच के निशान भी थे। पुलिस ने हत्यारोपी पौत्र छोटेपाल को गांव से ही गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बांका भी बरामद किया गया है।