कुठौंद। शार्ट-सर्किट से घर में आग लग गई।
परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी के सामान सहित मोपेड जल चुकी थी।
थाना क्षेत्र के आल गांव निवासी गंगाचरण दोहरे के घर में रविवार दोपहर कमरे में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग से घर का सामान जलने लगा।
जिस पर गृहस्वामी के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कपड़े, अनाज व जरूरी सामान और एक मोपेड गाड़ी जल गई। गृहस्वामी ने बताया कि उसका करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रधान ने लेखपाल को सूचना दी है।