जालौन। थाना क्षेत्र के ठेकेदारी के एक कार्यालय में दबंगों ने रंगदारी न देने पर तोड़फोड़ की और लाठियों से पीटा।
बवाल की सूचना पर बचाव के लिए पहुंचे एक व्यक्ति से भी मारपीट की। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। रुपये छीनने का भी आरोप है। पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी दीपू चौहान ने पुलिस को बताया कि औरैया रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनका ठेकेदारी संबंधित ऑफिस है। दलालनपुरा मोहल्ले के मुकेश कुमार अपने साथी शिवम व खुशबू कुमार दलालनपुरा, शिवम अतरछला व एक अज्ञात के साथ शनिवार रात करीब 10 बजे ऑफिस आया, पैसे मांगने लगा।
न देने पर तोड़फोड़ कर दी। ईंट से दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। सामान को भी तोड़ा। रोकने पर लाठी-डंडों से पीटा। सूचना पर बचाव के लिए पहुंचे रामू गुप्ता के साथ भी गालीगलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान कर्मचारियों को भी चोटें आईं। आरोप है कि 37 हजार 500 रुपये भी आरोपी ने छीन लिए। सीओ रविंद्र गौतम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।