उरई। खेत पर पानी लगाने गया युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
राहगीरों ने उसका शव पड़ा देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एट थाना क्षेत्र के धगुवां कला निवासी चरन सिंह का 21 वर्षीय पुत्र जितेंद्र शनिवार की शाम खेत पर पानी लगाने गया था। जहां छोटी पुलिया के पास उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात में जब पानी लगाने के बाद वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। वह घर में अकेला था। उसकी मौत से मां मीना देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।