संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 28 Nov 2023 12:10 AM IST
चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मानिकपुर व रामनगर को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन की जरूरत होने पर खोह अस्पताल के लिए रेफर किया जाए। सीएमओ से कहा कि जिन सब सेंटरों पर स्टाफ और स्वास्थ्य सुविधाएं हैं उनमें प्रसव का कार्य शुरू करें।
सोमवार को बैठक में डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी से कहा कि जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जो कंप्यूटराइज ओपीडी पर्चा के साथ ओपीडी लैब दवा वितरण किया जा रहा है उसका निरीक्षण किया जाए।
प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में स्वास्थ्य मेला अवश्य आयोजित किया जाए। किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखें और न ही जांच कराई जाए। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमएस डॉ सुधीर कुमार, बीएसए लव प्रकाश यादव, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी बीएल गुप्ता आदि मौजूद रहे।