– डेढ़ साल से अटका पड़ा प्रयोगशालाओं का निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिले में पहले चरण में 25 जनवरी से 2 फरवरी तक होनी है, लेकिन विभाग के प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के इंतजाम अब तक अधूरे हैं। जिले के कई विद्यालयों में डेढ़ साल से प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य ठप पड़ा है। ऐसे में प्रयाेगात्मक परीक्षाएं कैसे होंगी, इसे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। परीक्षा के इंतजाम जिले में ठप पड़े हैं। दरअसल जिले में 35 राजकीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें से सात राजकीय विद्यालयों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और कंप्यूटर की प्रयोगशाला का निर्माण पिछले डेढ़ साल से अटका पड़ा है। शासन इन प्रयोगशालाओं के निर्माण की एक किस्त देकर दूसरी किस्त देना भूल गया। जिले के जीजीआईसी रानीपुर, शाहजहांपुर, रसोई बबीना, रक्सा, सकरार, गुरसराय में प्रयोगशालाओं का निर्माण अधूरा पड़ा है।
वहीं दूसरी ओर 25 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी है। लेकिन विद्यालयों में प्रयोगशालाएं न होने के कारण तैयारियां भी अधूरी हैं। जबकि शासन ने प्रयोगात्मक परीक्षा में भी सख्ती बढ़ा दी है। सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा होगी, जिसकी रिकॉर्डिंग डीवीआर में जमा की जाएगी।
प्रयोगशालाओं के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दूसरी किस्त की डिमांड की गई है। किस्त आते ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। – राजेश कुमार सिंह, डीआईओएस