demo pic…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरुआसागर (झांसी) में मंगलवार को ग्राम जरबो में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जरबों निवासी रगुनते गांव के गांधी नगर के पास अपने खेत पर कुएं से पानी लगा रहा था। इसी बात को लेकर उसका अपने परिवार के अन्य भाइयो से विवाद हो गया। थोड़ी देर में ही उक्त विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इसी दौरान चली कुल्हाड़ी से रगुनते की सास रजकू 75 पर विपक्षियों ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि रगुंते गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी । इसके बाद एएसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ,क्षेत्राधिकारी टहरोली अजय कुमार ,फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे तथा सर्किल के तमाम थानों की पुलिस कॉल कर ली ।