ललितपुर। घर के बाहर चबूतरे पर बैठे युवक पर चुनावी रंजिश के चलते गोली मारकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना बार अंतर्गत ग्राम करमई निवासी रामकुंवर ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर की रात को उसका पति पप्पू उर्फ संजू अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। इसी दौरान गांव का दिलीप अपने तीन साथियों के साथ आया और चुनावी रंजिश को लेकर पति के साथ गाली गलौज करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने कट्टे से उसके पति पप्पू उर्फ संजू पर फायर कर गोली मार दी। गोली उसके पति के बाएं पैर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। संवाद