Spread the love



दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही देश में महंगाई का कहर देखने को मिल रहा है. आज यानी 1 दिसंबर से गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में देखी गई है। दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 21 रुपये बढ़ गई है. ऐसे में सिलेंडर की नई कीमत 1,796.50 रुपये हो गई है.

क्या बढ़े घरेलू रसोई सिलेंडर के दाम?

देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने से अगर आप भी जानना चाहते हैं कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं या नहीं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें. इसकी कीमत न तो घटी है और न ही बढ़ी है. इसके अलावा 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत न तो बढ़ी है और न ही घटी है।

क्या है गैस सिलेंडर की नई कीमत?
1 दिसंबर 2023 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद देश में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें लागू हो गई हैं. नई दर के तहत दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये हो गई है. मुंबई में सिलेंडर की नई कीमत 1749 रुपये हो गई है. पहले गैस की कीमत 1728 रुपये थी. कोलकाता में नई कीमत 1,908 रुपये हो गई है. पहले यहां 1885.50 रुपये देकर कमर्शियल सिलेंडर खरीदा जा सकता था.

चुनावी राज्यों में भी गैस की कीमतें बढ़ी हैं। भोपाल में गैस की नई कीमत 1,804.5 रुपये, राजस्थान के जयपुर में 1,819 रुपये, हैदराबाद, तेलंगाना में 2,024.5 रुपये और छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2,004 रुपये हो गई है।

 

19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा

◆ दिल्ली में यह 21 रुपए महंगा हो गया है

◆ 14.2KG वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ

Commercial Gas Cylinder | #CommercialGasCylinder pic.twitter.com/LwKyZKDx02

— News24 (@news24tvchannel) December 1, 2023





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *