इनकम टैक्स रेड
– फोटो : Social media
विस्तार
झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित खोवा मंडी में पना मसाला व्यापारी की फर्म पर जीएसटी टीम ने शुक्रवार को दल-बल के साथ छापेमारी की। यहां व्यापार से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए। जीएसटी टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर एसआईबी स्टेट जीएसटी पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि व्यापारी ने पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। टीम ने यहां से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। दस्तावेज की पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।