
रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में भाभी की विदाई के बाद देवर ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। वह सूरत में रहकर मजदूरी करता था। परिजन कारण नहीं बता रहे हैं। पैलानी थाना क्षेत्र के इछावर गांव निवासी नीरज निषाद (16) ने शुक्रवार की रात घर में कमरे की कुंडी बंद कर साड़ी से फंदा लगा लिया।
घर के लोग सोए हुए थे। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने खिड़की से झांका तो वह फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। रिश्ते में जीजा संतराम ने बताया कि नीरज की मां रामदुलारी का मार्च में कानपुर में पेट की आंत का ऑपरेशन हुआ था।
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मां के निधन की खबर सुनकर नीरज 16 मार्च को गांव आया था। बड़े भाई शिवपूजन की शादी आठ मई को पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरोदर का डेरा निवासी रोशनी के साथ हुई थी। नीरज भी शादी में शामिल हुआ था। शुक्रवार को रोशनी की विदाई थी।