बबेरु। भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसकी शुरूआत प्रगतिशील किसान गोपाल शरण व पूर्व चेयरमैन विजय पाल सिंह ने फीता काटकर की। कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
पहला मैच बीरा के जय दुर्गे काॅलेज व बीएसएम काॅलेज के बीच हुआ। जिसमें जय दुर्गे काॅलेज टीम 39 अंक लेकर विजेता बनी। बीएसएम कालेज को 34 अंक मिले। पन्नाह व उमरहनी के बीच खेले गए मैच में पन्नाह की टीम विजेता रही। पन्नाह को 43 व उमरहनी को 34 अंक मिले।
निर्णायक वीरेंद्र सिंह चंदेल, कमल वर्मा, विवेक यादव, जितेंद्र रहे। संचालन उमानंद मिश्रा ने किया। पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, आयोजक भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, भाजपा नेता रामकिशोर साहू, अजय पटेल समेत सीओ राकेश सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह आदि रहे।