Spread the love


फाइल फोटो

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। झांसी-शिवपुरी हाइवे पर सोमवार दोपहर को दो दोस्तों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों घर के पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपनी स्कूटी देकर उनको कुछ सामान लाने के लिए भेजा था। जैसे ही दोनों बाजना तिराहे पहुंचे, पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उनको रौंदता हुआ भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रक्सा थाना के सिजवाहा गांव के करौंदी माता मंदिर के पास रहने वाले राकेश यादव दूध के कारोबार समेत खेती-किसानी करते हैं। उनका बड़ा पुत्र राम यादव (15) महाराजा अग्रसेन विद्यालय में छठवीं का छात्र था। सोमवार दोपहर अपने दोस्त प्रशांत गुप्ता (26) पुत्र चेतन गुप्ता निवासी शिव गणेश कॉलोनी के साथ पास के मैदान में क्रिकेट खेलने पहुंचा था। प्रशांत के पिता रेलवे वर्कशाप में काम करते हैं। इस दौरान पड़ोसी आत्माराम मैदान में पहुंच गया और राम को अपनी स्कूटी देकर सामान लाने को कहा। स्कूटी चलाने के शौक में राम सामान लाने को राजी हो गया। उसके साथ प्रशांत भी पीछे बैठ गया। दोनों झांसी-शिवपुरी हाइवे से होते हुए करौंदी माता मंदिर के लिए निकले। जैसे ही दोनों बाजना तिराहे के पास पहुंचे झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों स्कूटी सवार सीधे सड़क पर जा गिरे। हादसे में दोनों ही गंभीर रूप से चुटहिल हो गए। जबकि चालक ट्रक समेत भाग निकला। सूचना पर रक्सा थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया भी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।

इनसेट

इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

राम परिवार का इकलौता पुत्र था जबकि परिवार में चार बहन अनु, अमीषा, अनामिका, अनुष्का एवं वैष्णवी हैं। राम परिवार में सबसे छोटा होने के नाते सबका लाडला था। सभी बहनें उससे बड़ी थीं। दोपहर में उसकी मौत की सूचना जैसे ही परिवार को लगी उनके बीच कोहराम मच गया। मां लक्ष्मी समेत सभी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रोते-बिलखते परिजन मेडिकल कॉलेज जा पहुंचे। मां लक्ष्मी उसका मृत शरीर देखते ही गश खाकर बेहोश हो गईं। बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

12 दिन बाद ही होना है पिता का रिटायरमेंट

प्रशांत के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। प्रशांत के पिता चेतन गुप्ता रेलवे वर्कशाप में डिप्टी सीएमएस कार्यालय में तैनात हैं। उनका 30 दिसंबर को रिटायरमेंट है। परिवार के लोग रिटायर मेंट की तैयारियों में जुटे हुए थे। परिजनों का कहना है प्रशांत की मानसिक दशा ठीक नहीं रहती थी। इस वजह से उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता था। सोमवार दोपहर प्रशांत बिना किसी को बताए बाहर चला गया। उसकी मौत की खबर घर में आते ही परिवार के लोग बदहवास हो गए। परिवार में प्रशांत सबसे बड़ा था जबकि दो बहनें-रीतिका एवं अमीषा छोटी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *