Spread the love

समाधान दिवस में बुजुर्गों को कम्बल किये वितरण तो मजदूर के बच्चों को स्कूल में दिलाया दाखिला….

झाँसी के पूँछ थाना में समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी मोंठ मानोज कुमार सरोज व थाना अध्यक्ष पूँछ अरुण कुमार तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें कस्बा समेत क्षेत्र के जमीन सम्बन्धी तीन मामले प्रकाश में आये। जिन्हें सम्बंधित लेखपालों को निस्तारण के लिए दे दिए गए। वही समाधान दिवस के दौरान कस्बे के बुजुर्ग जोकि कड़कड़ाती सर्दी से बेहाल थे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि सर्दी उनकी बर्दाश्त से बाहर है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष पूँछ द्वारा बुजुर्ग महिला पुरुषों की समस्या को देखते हुए कम्बलों को मंगवाया गया। साथ ही सयुक्त रूप से समाधान दिवस में पहुँचे बृद्ध जनो को कम्बल भेँट किये गए। इस दौरान मुख्य रूप से राजस्व निरीक्षक सहित लेखपाल संतोष कुमार गौड़, राघवेन्द्र आदि मौजूद रहे।

मजदूर के बच्चों को विद्यालय भेजने पर हो रही क्षेत्र में थाना अध्यक्ष की प्रशंशा….

झाँसी के थाना अध्यक्ष पूँछ अरुण कुमार तिवारी द्वारा परिसर में मजदूरी कर रहे मजदूर के बच्चों को विद्यालय में दाखिला दिलाया। जिसके बाद कस्बा क्षेत्र चर्चा बनी रही। बताते चले कि थाना परिसर में विवेचना कक्ष एवं आवास का निर्माण कर रहे कारीगर व मजदूर जो कि परिसर में ही झोपड़ी बना कर रहते है। थाना अध्यक्ष पूँछ अरुण कुमार तिवारी द्वारा उनके बच्चों को परिसर में घूमते देखा तो अचानक बात करते हुए उनके शिक्षा का स्तर को देखा। जिसके बाद थाना अध्यक्ष के द्वारा बिना कोई देरी किये बच्चों को गाड़ी में बिठाकर किताबे पेन पेंसिल आदि सामग्री को दिलवाने के बाद विद्यालय में दाखिला दिलवाया। साथ ही प्रधान अध्यापक से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाये जाने की बात की। पुलिस की उक्त दोनो सराहनीय कार्यो की प्रसंशा सुनने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *