सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
झांसी में शनिवार की सुबह बेतवा नदी के नोटघाट पुल पर एक खराब ट्रक खड़ा था। घना कोहरा होने की वजह से ट्रक दूर से नजर नहीं आ रहा था। इसी दरम्यान एक ऑटो सवारियां लेकर बरुआसागर से झांसी आ रहा था। पुल पर पहुंचने पर ऑटो चालक को अचानक ट्रक नजर आया। इस पर चालक ने एकदम से ब्रेक लगाए। इससे पीछे आ रहे एक दूसरे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद ऑटो पुल पर आ रही एक बाइक से टकराकर पलट गया। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में कार सवार हमीरपुर जिले के राठ निवासी गजेंद्र कुमार सोनी (62), उनका बेटा मयंक सोनी (35), मयंक का दोस्त श्रीराम उर्फ सुनील (35), आपे में सवार दो छात्राएं घायल हो गई। उनको तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां पर गजेंद्र कुमार सोनी को मृत घोषित कर दिया गया। उनके बेटे मयंक की हालत भी नाजुक बनी है। उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।