Spread the love


Three students beaten in GRP police station in Chitrakoot

जीआरपी थाने में तीन छात्रों की पिटाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रेलवे स्टेशन में तीन छात्रों को पकड़कर जीआरपी सिपाहियों ने मारपीट की। परिजनों ने इस मामले को लेकर कर्वी कोतवाली में तहरीर दी है। जीआरपी थाना प्रभारी ने मारपीट के मामले से इंकार किया है। इसे लेकर दिनभर परिजन पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते रहे। बाद में मामले की जांच तहरीर के आधार पर सीओ रेलवे को दी गई है।

     

चित्रकूट के छीर का पुरवा नयागांव (मप्र) निवासी ओमनारायण कामतन में कक्षा नौ का छात्र है। परिजनों ने बताया कि रविवार को क्रिकेट खेलकर ओम घर पहुंचा तो पढ़ाई को लेकर नाराज मां ममतादेवी ने उसे पीट दिया। इससे नाराज होकर वह घर से बिना बताए चला आया था। यहां वह चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में बैठा था। इस दौरान उसे जीआरपी के सिपाही थाने ले गए।

इसके बाद वहां ढूंढने पहुंचे ओमनारायण के चचेरे भाई ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बीएफए का छात्र ओम प्रकाश और चित्रकूट इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढऩे वाला धनराज जीआरपी थाने में जानकारी करने लगे। इस दौरान छात्रों की जीआरपी सिपाही से नोकझोंक हो गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद सिपाहियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। परिजनों के आने के बाद सोमवार को सभी लोग कर्वी कोतवाली पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी दी।

इस संबंध में कोतवाल अजीत पांडेय ने बताया कि मामला जीआरपी के अंतर्गत आता है। छात्रों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी त्रिपुरेश कौशिक ने बताया कि रेलवे स्टेशन में बिना टिकट घूम रहे तीनों छात्रों से पूछताछ की गई थी। मोबाइल लिए घूमने के कारण उनसे थाने में पूछताछ की गई। इसके बाद परिजनों को बुलाकर तीनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रों के परिजनों ने कई बार लिखित समझौता किया इसके बाद वह आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल तहरीर के आधार पर सीओ रेलवे जांच कर रहे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *