Spread the love


Amar Ujala Divyaang Mela, Disabled camp in Chitrakoot today, physical test will be conducted then certificates

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चित्रकूट जिले में अमर उजाला, एलिम्को और केडीएमए की पहल पर केंद्र सरकार की ओर से कर्वी के मिशन रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को दिव्यांग आंकलन शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए एलिम्को की टीमें आ गई हैं। इसमें दिव्यांगों का परीक्षण कर प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे।

कार्यक्रम में सांसद आर के सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, सपा विधायक अनिल प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता सहित डीएम अभिषेक आनंद, सीडीओ अमृत पाल कौर, बीएसए लव प्रकाश यादव, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल मौजूद रहेंगे।

साथ ही, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य विनीता वर्मा सोनी, भारत उदय सेवा संस्था के आशीष रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी भी रहेंगे। शिविर में डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम मौजूद रहेंगी, जो शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की जांच करेगी। जिन लोगों के दिव्यांग प्रमाणपत्र नहीं बने हैं, प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे। दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण करवा लें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *