Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज सहित 3.57 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण और 36 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। हालांकि, अधिकृत रूप से अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निर्माणाधीन योजनाओं को गति देने के लिए निरंतर उन पर नजर रखी। करीब 3.57 अरब रुपये की परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, जिनका लोकार्पण होने जा रहा है। सर्वोदय विद्यालय तालबेहट में छात्रावास व बालाबेहट में बस स्टैंड निर्माण सहित 36 करोड़ लागत की परियोजनाओं के अलावा 79 लाख की सड़कों का शिलान्यास करेंगे।

शिलान्यास होने वाली सड़कें

सड़क का नाम – लागत

बछरावनी से भावनी मार्ग – 1.64 करोड़

डुलावन से पठापुरा मार्ग – 76.31 लाख

निवारी से पड़वा मार्ग – 27.61 लाख

सूरीकलां से कुआंगांव – 1.41 करोड़

हंसरी से सीरोन मार्ग – 88.02 लाख

महरौनी से नाराहट मार्ग पर सेतु निर्माण- 86.87 लाख

बसंवा मार्ग पर सेतु निर्माण – 47.04 लाख

शिलान्यास की अन्य योजनाएं

योजना का नाम – लागत

सर्वोदय विद्यालय में हॉस्टल निर्माण 4.28 करोड़

थाना मदनपुर में प्रशासनिक भवन का निर्माण- 7.39 करोड़

बानपुर किला में पार्किंग एवं पर्यटन सुविधा – 1.02 करोड़

बालाबेहट किला पर बस स्टैंड निर्माण -74.0 लाख

मड़ावरा फोर्ट में पार्किंग व पर्यटन सुविधा – 1.08 करोड़

सोरई फोर्ट की सुरक्षा एवं पर्यटन सुविधा – 1.58 करोड़

बालाबेहट बस स्टैंड का निर्माण – 2.66 करोड़

बालाबेहट फोर्ट पर पार्किंग एवं पर्यटन सुविधा- 1.19 करोड़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में हेल्थ यूनिट- 48.29 लाख

जीआईसी ललितपुर का जीर्णोद्धार – 18.24 लाख

जीजीआईसी ललितपुर का जीर्णोद्धार- 18.24 लाख

जीआईसी जखौरा में जीर्णोद्धार – 66.79 लाख

जीजीआईसी तालबेहट में जीर्णोद्धार -18.24 लाख

जीआईसी बार में जीर्णोद्धार – 48.55 लाख

जीआईसी माताटीला में जीर्णोद्धार- 48.55 लाख

जीआईसी तेरई फाटक में जीर्णोद्धार- 18.24 लाख

ककरावल में जलप्रपात में पर्यटन विकास- 2.87 करोड़

राजकीय यूनानी चिकित्सालय बंहोरी सर में निर्माण- 56.54 लाख

कालापहाड़ में गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण – 1.60 करोड़

इन परियोजनाओं का होना है लोकार्पण

योजना का नाम – लागत

तालबेहट से पूराकलां रोड का निर्माण – 28.16 करोड़

विकास खंड बार के चिगलउआ में पेवर ब्रिक्स कार्य- 32.16 लाख

विकास खंड बार ग्राम चंदावली में पेवर ब्रिक्स कार्य – 53.89 लाख

विकास खंड महरौनी के ग्राम भैरा में सीसी रोड कार्य- 66.77 लाख

विकास खंड बिरधा में ग्राम खड़ेरा में सीसी रोड कार्य- 27.0 लाख

विकास खंड तालबेहट में ग्राम खांदी में सीसी रोड कार्य- 66.77 लाख

विकास खंड तालबेहट में ग्राम खांदी में सीसी रोड कार्य- 67.69 लाख

विकास खंड तालबेहट में ग्राम रामपुर में सीसी रोड कार्य- 78.63 लाख

विकास खंड तालबेहट के ग्राम विजयपुरा में सीसी रोड कार्य-50.51 लाख

विकास खंड तालबेहट के रामपुर में सीसी रोड कार्य- 28.37

राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमारत – 287.57 करोड़

जीआईसी जखौरा में बनी इमारत – 1.38 करोड़

प्राथमिक विद्यालय बंहौरी सहना का पुनर्निर्माण- 15.14 लाख

प्राथमिक विद्यालय सतरवांस का पुनर्निर्माण- 15.14 लाख

प्राथमिक विद्यालय मैनवारा का पुनर्निर्माण- 15.14 लाख

उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरिया उबारी पुनर्निर्माण- 15.14 लाख

प्राथमिक विद्यालय नाराहट – 15.14 लाख

प्राथमिक आदर्श विद्यालय ललितपुर का पुनर्निर्माण-15.14 लाख

जूनियर आदर्श विद्यालय ललितपुर का पुनर्निर्माण- 28.22 लाख

उच्च प्राथमिक विद्यालय में लखंजर का पुनर्निर्माण-28.22 लाख

आईटीआई महरौनी की इमारत का निर्माण- 3.54 करोड़

आईटीआई तालबेहट की इमारत का निर्माण- 3.54 करोड़

तहसील मड़ावरा का अनावासीय भवन निर्माण- 7.18 करोड़

ड्रग वेयर हाउस अमरपुर का निर्माण- 9.03 करोड़

आईटीआई तालबेहट में आवासों का निर्माण- 87.0 लाख

आईटीआई तालबेहट में उद्यानिकी कार्य- 31.0 लाख

जिला कारागार में पुलिस चौकी का निर्माण- 28.0 लाख

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट दैलवारा का निर्माण- 8.08 करोड़

राजकीय हाईस्कूल कड़ेसरा कलां का निर्माण- 1.32 करोड़

तीन अरब 57 करोड़ की योजनाएं तैयार हो चुकी हैं। जल्द ही शासन के निर्देशानुसार इनका लोकार्पण किया जाएगा। करीब 36 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होना है।-अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *