मिट्टी में दबे मजदूर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के चित्रकूट में अक्षयवट बाईपास रोड पर सीवर लाइन की खोदाई कार्य के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। 30 फिट गहरे नीचे मिट्टी धंसने से एक मजदूर उसमें दब गया। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। चित्रकूट थाना क्षेत्र के कामदगिरी मंदिर के पास सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। रेस्क्यू के दौरान मिट्टी धंसने से 1और मजदूर उसमें फंस गया। दोनों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
2 घंटे तक चले रेस्क्यू में दोनों मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए सद्गुरु चिकित्सालय जानकी कुंड भेजा गया है।