प्रदर्शन करते अधिवक्ता
– फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट इंटर कॉलेज में हुई बम बिस्फोट से चार बच्चों की मौत के बाद शहर के पटेल तिराहा में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग में जाम लगा दिया। साथ ही डीएम-एसपी के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हादसे में मृत चार बालकों में दो का पोस्टमार्टम चित्रकूट में हुआ।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मोहित और प्रभात का परिजनों की मौजूदगी मे अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा के लिहाज से शहर के प्रमुख मोड़ और चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। यश और पारस का पोस्टमार्टम प्रयागराज में हुआ है। बताया जा रहा है कि पारस का शव पुलिस निगरानी में चित्रकूट स्थित आवास पर लाने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।