रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजी की मौत हो गई। वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, बाइक चालक रैपुरा निवासी अपनी बहन ममता और उसकी पुत्री रिया को लेकर गांव जा रहा था।
वो जैसे ही रामटेकवा के पास पहुंचा, तो पीछे से ट्रक ने बाइक पर मारी टक्कर। इसमें छोटू और रिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर ममता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ट्रक और चालक की तलाश में जुट है।