Spread the love


Chitrakoot blast, painful death of four innocent, Use of dynamite gunpowder for powerful explosion

chitrakoot bomb blast
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में हादसे की जांच आतिशबाजी कंपनी के खिलाफ हो रही है। प्रथम दृष्टया मिला कि आतिशबाजी को आकर्षक और ज्यादा धमाके वाली बनाने के लिए डायनामाइट वाले पटाखों का प्रयोग करते हैं। गुरुवार को तीन टीमों की जांच का केंद्र भी यही रहा कि विस्फोट कितना बड़ा था। क्या यह सब नियमों के खिलाफ था। डायनामाइट का प्रयोग पहाड़ों पर खनन करने वाले ब्लास्टिंग के लिए कराते हैं। इसे बैटरी से जोड़ा जाता है। बारूद के साथ शक्तिशाली सेल लगे होते हैं। इसके बाद रिमोट से धमाका कर चट्टानें तोड़ी जाती हैं। इसके लिए लाइसेंस लेने होता है। भरतकूप क्षेत्र में इस तरह की ब्लास्टिंग करने वाले लाइसेंसधारक मझगवां और अतर्रा से आते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *