अस्पताल में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के चित्रकूट जिले में मौसम बदलने से खांसी-जुकाम और बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। शनिवार को जिला अस्पताल में बुखार से दो बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा छह नए मरीज भर्ती हुए हैं। जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित भरतकूप थाना क्षेत्र भवानीपुर निवासी रितेश की एक माह की पुत्री अंशिका को शुक्रवार की देर रात भर्ती कराया।
डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मध्य प्रदेश के सतना जिले के नया गांव निवासी अंशू के दो माह के बेटे बऊवा को बुखार के चलते शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर अपने घर ले गए।
इसके अलावा जमहिल निवासी रामबहोरी (23), पहाड़ी निवासी रामफल (40), कछारपुरवा निवासी चुन्नू (50), बनकट निवासी गीता (30), चकला गुरु बाबा निवासी राकेश की दो वर्षीय पुत्री गुड़िया व रैपुरवा माफी निवासी रानी देवी (36) को खांसी-जुकाम व बुखार के चलते भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एचसी अग्रवाल ने कहा कि अभी ठंड पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। सुबह रात को अचानक ठंड बढ़ती है ऐसे में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही रखें। पानी से दूर रखें।