मुन्ना भाई हुआ गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा में तीसरी पाली में एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अनुज नाम के परीक्षार्थी की जगह रितेश नाम का युवक पेपर दे रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।
मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के पलेश्वर नाथ इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। बता दें कि कल भी पुलिस ने दो मुन्ना भाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जिले में अब तक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले चार लोग गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।