चित्रकूट। देवांगना हवाई पट्टी से अब लखनऊ तक का सफर कराने की तैयारी हो चुकी है। एयरपोर्ट अथार्टी की मानें तो दो या तीन मार्च से चित्रकूट से लखनऊ के लिए 20 सीट एयर क्राॅफ्ट रनवे से रवाना होगा। इसके लिए टिकट की बिक्री भी शुरु होने वाली है।
एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया के अधिकारियों ने चित्रकूट में डेरा डाला है। 135 करोड़ की लागत से तैयार चित्रकूट हवाई पट्टी के साथ प्रदेश के पांच हवाई अड्डों का शुभारंभ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री वर्चुअल करेंगे। स्थानीय उद्यमी विवेक अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सुरेश जैन, देवेंद्र केसरवानी, राहुल गुप्ता, गेालू गुप्ता व अतुल अग्रवाल आदि ने कहा कि इसके शुरु होने से क्षेत्र का विकास होगा। उन्हें व्यापार में भी मदद मिलेगी। बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी।
इनसेट
प्रतिदिन होगी एक अप-डाउन उड़ान
चित्रकूट। एयरपोर्ट के निदेशक विनय गंगेले के अनुसार अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार दो या तीन मार्च को हवाई पट्टी से 20 सीटर एयर क्राॅफ्ट की प्रतिदिन एक बार आगमन व एक ही बार प्रस्थान की उड़ान होगी। फिलहाल अभी लखनऊ से ही इसे जोड़ा गया है। प्रतिदिन यह दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे लखनऊ से चित्रकूट पहुंचेगा। दोपहर लगभग एक बजे चित्रकूट से लखनऊ के लिए रवाना होगा। इसका किराया 2500 रुपये प्रति व्यक्ति होगा।