पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में दस दिन पूर्व किसान की घर के अंदर गोली मारकर हत्या के मामले में खुलासा हुआ कि उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराई थी। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी व उसके दो अन्य सहयोगियों को पकड़ लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हो गया।
मंगलवार को पुलिस कार्यालय स्थित राघव सभागार में एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक रामबाबू पटेल की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। मृतक की पत्नी सविता के बदौसा के टिकुरी निवासी इलियास से प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी उसके पति को हो गई थी। फेसबुक में सविता व इलियास की एक फोटो भी रामबाबू ने देखी तो इसका विरोध कर उसने पत्नी को पीटा और प्रेमी इलियास से गांव में कहासुनी हुई थी। इसी दौरान प्रेमी ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। एसपी ने बताया कि इसी आधार पर पुलिस टीम ने खोजबीन की तो पता चला कि मृतक की पत्नी व प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।