संयोजन कटने के बाद भी विद्युत उपयोग करने पर की छापामार कार्रवाही, कई पर लिखा मुकदमा….
झाँसी के मोठ क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार विगत दिनों में कांटे गए संयोजनों को चेक किया गया तथा मीटर की केबिल के अतिरिक्त केबिल डालने वालो के परिसरों को चेक किया गया। जिसमें ग्राम रेव में ठाकुर दास अवैध चाक्की चलाते पाए गए । ग्राम चितगुवा में हरनारायण सोनी भी मीटर के केबिल के अतिरिक्त केबिल डालकर चक्की चलाते पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। मोठ में मातनपुरा में राजेंद्र प्रसाद, लालनपुरा में प्रभु दयाल साहू द्वारा काटे संयोजन पर बिधुत का प्रयोग करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई। साथ मे भानु प्रताप अशोक नगर, राकेश कुशवाह कुम्हरार रोड पर, बड़ापुरा में मुकेश विधुत चोरी करते पाए जाने पर भारतीय विधुत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा पंजिकृत किया गया। वही सभी लोगो से अपील की गई है कि संयोजन लेने के बाद ही विधुत का उपयोग करे। साथ संयोजन काटे जाने के बाद बिल जमा करने के उपरांत की विधुत का उपयोग करे।