Spread the love


बांदा। हाईस्कूल की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने उससे डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए। छात्रा घर से जेवर चुराती पकड़ी गई तब परिजनों को प्रकरण की जानकारी हो सकी। पिता की तहरीर पर आरोपी मां-बेटे पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 10वीं की 16 वर्षीय छात्रा के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शहर के खाईंपार मोहल्ला निवासी सुनीता देवी की पुत्री उसकी बेटी की सहेली है। इससे उसकी बेटी का उनके घर में आना-जाना है। सुनीता के पुत्र कृष्ण कुमार ने उसकी बेटी को प्रेमजाल में फांसकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। उसके बाद सुनीता व उसके पुत्र ने उसकी बेटी को ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। रुपये न मिलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं। उसकी बेटी ने वीडियो वायरल होने के डर से घर में चोरी करके जेवरात बेचकर आरोपियों को डेढ़ लाख रुपये दिए। एक दिन उसकी बेटी को मां ने घर में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया। डांट डपटकर पूछा तो उसने पूरी बात बताई। तहरीर के आधार पर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल अनूप दुबे ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *