चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर मवेशी से टकराकर एक कार पलट गई। हादसे में रिटायर्ड मेजर और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि पौत्र-पौत्री और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। मऊ के गायत्री नगर निवासी मोबाइल कारोबारी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता सेवानिवृत्त मेजर यमुना प्रसाद (58), मां मीना देवी (55), पुत्र मोहित (14), पुत्री वैष्णवी (10) 28 फरवरी को प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के जोगिया सेरलपुर में ब्याही बहन मंजू के देवर के वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे।
सोमवार को बहन के पति प्रदीप कुमार अपनी कार से सभी को लेकर मऊ छोड़ने जा रहे थे। झांसी-मिर्जापुर हाईवे के मऊ कस्बे से तीन किलोमीटर पहले कटिया के पास अचानक सामने अन्ना मवेशी आ गया। मवेशी से कार टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इससे कार सवार लोगों की चीख पुकार मच गई।
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से सभी को सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने रिटायर्ड मेजर और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया।