60 लाख की चोरी, पुलिस ने एक आरोपी को 55 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस क्यों छुपा रही मामला….
झाँसी के मोठ कोतवाली क्षेत्र में बीते माह 60 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 55 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।
दरअसल बीते महीने की 13/14 फरवरी की रात ट्रांसपोर्ट बस जोकि नमो फूड प्लाजा पर खड़ी हुई थी, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के बस में रखे 60 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। मामले को छिपाते हुए पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है। पुलिस की टीमें साइलेंट मोड में जांच कर रही थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 55 लाख रुपए बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम साबिर पुत्र बाबू खान निवासी खैरवा थाना मनावर जिला धार मध्य प्रदेश बताया गया है। जिसको पुलिस ने मोठ थाना इलाके के नेशनल हाईवे 27 नमन रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
वही सूत्रों की माने तो पुलिस मामले से पल्ला झाड़ती नजर आ रही है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मोठ पुलिस जब आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने झाँसी पहुंची तो पूरा मामला खुल कर साफ हो गया।
आखिर कोतवाली मोठ पुलिस इस बड़ी घटना को क्यों छुपाना चाहती है। वहीं सूत्रों की माने तो आरोपी भी पकड़ा गया, 55 लाख रुपए भी बरामद हुए, जिसका झांसी में खुलासा करते हुए मेडिकल कराया गया। जहां पर से एक वीडियो भी वायरल हुआ और आरोपी को जेल भी भेज दिया गया, लेकिन पुलिस कुछ भी बताने को मंजूर नहीं है। आखिर मिडिया से खबर क्यों छुपाई गई, मुकदमा भी दर्ज किया गया, लेकिन मीडिया से दूरी बनाकर पूरा मामले को गोल मोल कर के खुलासा कर दिया और आरोपी को जेल भी भेज दिया। इसके उपरांत भी पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है।