Spread the love

झांसी पुलिस के उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने मोठ तहसील क्षेत्र के भ्रमण किया।  इस दौरान वह अचानक मोठ कोतवाली पहुँचे, जहां उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, महिला हेल्प, पत्रावलियां, रजिस्टरों एवं अन्न दस्तावेजों की जाँच की, आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव रजिस्टर को देखते हुए चुनाव सम्बन्धी सभी 30 बिन्दुओं की तैयारियां का जायजा लिया गया, साथ ही अराजक तत्वों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की, क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों की समीक्षा कर पुलिस को लगातार भ्रमणशील (एरिया डोमिनेशन) कर लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने तथा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने तथा लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन कर नियमानुसार लाइसेंस धारकों के शस्त्रों को जमा कराने एवं अवैध शस्त्र धारकों, निमार्ण, परिवहन करने वालों को चिन्हित कर सम्बन्धित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *