हादसे के बाद पुलिस और परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बांदा जिले के तिंदवारी कस्बा निवासी अजय राज मिश्रा (28) और राहुल गुप्ता (23) मंगलवार शाम को चित्रकूट दर्शन करने के लिए बाइक से आ रहे थे।
बाइक सवार एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा मवा के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इसके चलते राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक अजय राज मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
वहीं, डॉक्टर ने घायल अजय राज मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। अजय राज मिश्रा हेलमेट नहीं पहने था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पिकअप चालक की छानबीन शुरू कर दी है।