चित्रकूट। मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल परिसर में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कई जगह उल्लंघन किया गया है। कई बार यहां अधिकारियों का आवागमन होता है पर कई जगह पीएम सीएम की फोटो लगी होर्डिंग टंगी हैं। कुछ तो हटा ली गई हैंं पर कई जगह अभी भी कुछ होर्डिंग लगी हैं।
चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है। निर्देश हैं कि सार्वजनिक स्थल, शासकीय भवनों समेत प्राइवेट जगहों में प्रचार संबंधी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि तत्काल प्रभाव से हटाए जाएं। बावजूद इसके जिला अस्पताल में पीएम सीएम के फोटो वाली होर्डिंग लगी देखी गई। इस संबंध में सीएमएस डॉ.वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ होर्डिंग पेड़ की आड़ में होने के चलते नजर न आने से हटाने में चूक हो गई, उन्हें देर शाम हटवा दिया गया है।