चित्रकूट। चुनाव से पहले मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल सकते हैं। सिर्फ वोटर कार्ड से काम चलने वाला नहीं है। यदि मतदाता सूची में नाम होना भी जरूरी है। इसके चलते वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर कई मतदाता भटकते रह जाते हैं।
इसके लिए मौका है कि अभी भी जिनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है वह अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा सकते हैं। बांदा चित्रकूट संसदीय सीट पर दो 20 लाख 60 हजार 672 मतदाता है। जिसमें पांच विधानसभा की सीट शामिल हैं। डीएम अभिषेक आनंद कहना कि मतदाता सूची में नाम नाम जरूर शामिल करा लें। खासकर जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है। सभी वोटर लिस्ट में नाम होने पर ही मतदान कर सकेेंगे
मतदाता सूची में नाम चढ़ाने के लिए पोर्टल से करें आवेदन
चित्रकूट। मतदाता बनने के लिए पोर्टल पर जाकर मतदाता (voter.eci.nic.in) पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं। यदि नाम परिवर्तन कराना है तो नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम है कि नहीं इसकी जांच करने के लिए अभियान मैं हूंं ना के तहत अपना नाम जांच कर सकते हैं। यदि नाम सूची में नहीं है तो फार्म- छह भरकर बीएलओ को देकर अपना नाम शामिल सकते हैं।
ऐसे करें आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत
चित्रकूट। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत 1950 पर करें। सी विजन एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संंबंध में शिकायतें, फोटो व वीडियो टैग किए जा सकते हैं। शिकायतों के लिए एनसीआरएस पोर्टल और टोल फ्री नंबर-1950 भी कर सकते हैं।
दृष्टि बाधित मतदाताओं केे लिए ब्रेल मतदाता पर्ची
चित्रकूट। निर्वाचन आयोग ने दृष्टि बाधित मतदाताओंं की सहूलियत के लिए पहली बार ब्र्रेल आधारित मतदाता पर्चियां बनवाने के निर्देश दिए हैं।
बांदा – चित्रकूट का चुनाव कार्यक्रम
– चुनाव अधिसूचना – 26 अप्रैल
– नामांकन का अंतिम दिन – 3 मई
– नामांकन पत्रों की जांच – 4 मई
– उम्मीदवारों की अंतिम सूची- 6 मई
– मतदान – 20 मई
– मतगणना – 4 जून