Spread the love


Chitrakoot: Gramodaya University student commits suicide

मौके पर लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चित्रकूट जिले के खोही में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बीएससी छात्र ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। सतना जिले के खरगौन निवासी बीएसएसी एग्रीकल्चर के द्वितीय सेमेस्टर का छात्र महादेश जमारे गुप्त गोदावरी के पास स्थित वीरेंद्र पटेल के घर में किराए पर कमरा लेकर रहता था।

उसने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। इसकी खबर विश्वविद्यालय के छात्रों को मिली तो वह भी घटनास्थल पर पहुंंचे। पुलिस ने परिजनों को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सतना भेजा गया है। थाना प्रभारी पंकज शुक्ला ने बताया कि परिजनों ने अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। यदि कोई किसी के खिलाफ तहरीर देता है तो इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट में पूछताछ पर परेशान था छात्र

विश्वविद्यालय के कुछ छात्राओं ने बताया कि महादेश जमारे का विवाद कृषि संकाय के कुछ छात्रों से हो गया था। शिकायत मिलने पर एक शिक्षक ने छात्र से पूछताछ की थी। उसी से महादेश परेशान रहता था। इसी के चलते उसने खुदकुशी की है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *